Sunday, December 04, 2011

हाइकु सप्ताह 2011

आज कलामित्र में जाने का अवसर मिला। कलामित्र एक ऐसी संस्था का नाम है जहाँ कलाकारों, साहित्यकारों, नाटककारों, चित्रकारों, संगीतकारों, कवियों आदि सभी को एक साथ मिल बैठकर अपने अपने कला क्षेत्र की विविध गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए उचित स्थान एवं चर्चा के अनुरूप वातावरण प्रदान कराता है। नोएडा के सेक्टर 58 में ए-21 में स्थित कलामित्र की स्थापना श्री आर.एन. बाथम ने की। यहाँ कलाकृतियों के प्रदर्शन एवं साहित्यिक विचार विमर्श के लिए बहुत अच्छा वातावरण है। आजकल यहाँ कलाकृतियों की एक सुन्दर गैलरी सजी हुई है जिसे कलाप्रेमी 11 दिसम्बर तक प्रातः 10 बजे से सायं 07 बजे तक देख सकते हैं।
आज डा० जगदीश व्योम ने हाइकु कविता पर यहाँ चर्चा की। हाइकु क्या है ? हाइकु की आज क्या स्थिति है? हाइकु और चित्रकला का पारस्परिक सम्बंध आदि विषयों पर चर्चा हुई। शीघ्र ही हाइकु कार्यशाला का आयोजन यहाँ किया जाएगा।

No comments: