Saturday, June 30, 2012

कविता के सात रंग में हाइकु कविता

दिल्ली आकाशवाणी के केन्द्र निदेशक श्री लक्ष्मीशंकर वाजपेयी जी हिन्दी कविता की विभिन्न विधाओं को लोकप्रिय बनाने तथा विविध विधाओं में समसामयिक साहित्य सृजन करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। आकाशवाणी दिल्ली केन्द्र से कविता के सात रंग कार्यक्रम के अन्तर्गत सात विधाओं के कवियों की रचनाओं का पाठ कराते हैं तथा उसे आकाशवाणी के इन्द्रप्रस्थ चैनल से प्रसारित किया जाता है।
दिनांक २७ जून को कविता के सात रंग कार्यक्रम में आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष कवितापाठ का आयोजन किया गया इसमें- कृष्ण मित्र ने दोहे, विजय किशोर मानव ने पद, कृष्ण शलभ ने गीत, मदन कश्यप ने छन्दमुक्त कविता, डा० जगदीश व्योम ने हाइकु, अशोक वर्मा ने गज़ल तथा अरुण सागर ने मुक्तक सुनाये। इस कार्यक्रम का प्रसारण ०१ जुलाई २०१२ को दिल्ली आकाशवाणी के इन्द्रप्रस्थ चैनल पर सायं ४ बजकर ५ मिनट पर किया जायेगा, कृपया इसे सुने और अपनी प्रतिक्रिया भेजे।

No comments: