Sunday, January 19, 2014

सन्निधि हाइकु संगोष्ठी

गाँधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा एवं विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के तत्वावधान में राजघाट दिल्ली में हाइकु पर संगोष्ठी का आयोजन 18 जनवरी को किया गया, इस संगोष्ठी में हाइकु के साथ साथ क्षणिकाओं का भी पाठ किया गया। कमलेश भट्ट कमल के साथ इस संगोष्ठी में अनेक मित्रों से भेंट हुई जिन्हें फेसबुक पर ही देखा था। अतुल प्रभाकर और किरण आर्या का यह प्रयास बहुत सराहनीय है। डा॰ राजीव गोयल, सुशीला श्योराण, सुनीता अग्रवाल, अरुण सिंह रुहेला, वन्दना ग्रोवर, सीमान्त, बवली वशिष्ठ, अविनाश वाचस्पति, अभिषेक कुमार अभि आदि सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। इन सभी का उत्साह देखकर एक विचार आ रहा है कि हाइकु पर एक कार्यशाला दिल्ली में की जा सकती है..... शीघ्र ही कोई उपयुक्त स्थान खोजकर इसकी रूपरेखा बनाई जायेगी..... । सभी सदस्यों ने बहुत अच्छी हाइकु कविताएँ प्रस्तुत की। शिवमूर्ति तिवारी जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। किरण आर्या ने बहुत अच्छी तरह से संचालन का दायित्व निभाया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विजयदान देथा की रचनाओं पर आधारित नाट्य मंचन बहुत प्रभावक रहा। 










No comments: