Monday, December 03, 2012

हाइकु दिवस 2007


प्रोफेसर सत्यभूषण वर्मा के 75 वें जन्म दिन को हाइकु दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भारत में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
दिल्ली गाजियाबाद में कमलेश भट्ट कमल के आवास पर आयोजित समारोह में प्रो० वर्मा द्वारा हिन्दी हाइकु के लिए किए गए कार्यों की चर्चा होगी।

दो महत्वपूर्ण हाइकु पुस्तकों का लोकार्पण होगा।

इंटरनेट पर हिन्दी हाइकु की स्थिति से अवगत कराने के लिए डा० जगदीश व्योम तथा पूर्णिमा वर्मन शारजाह द्वारा वेबसाइट के प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा।

अनेक देशों में रह रहे प्रवासी भारतीय नेट पर उपस्थित रहकर अपनी सहभागिता करेंगे।

************
हाइकु दिवस के अवसर पर हाइकु की दो महत्वपूर्ण पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं, ये पुस्तकें हैं-

१ विश्वभर के बच्चों के द्वारा लिखी गई अनेक भाषाओ की हाइकु कविताओं के हिन्दी अनुवाद सहित पहली बार प्रकाशित पुस्तक-

विश्व भर से बच्चों के हाइकु
हाइकु प्रवेशिका (डा० अंजली देवधर)




किसी प्रवासी भारतीय हाइकुकार की हाइकु कविताओं का सर्व प्रथम हाइकु संग्रह तारों की चूनर हाइकुकार (डा० भावना कुँअर, युगांडा)




हाइकु दिवस के अवसर पर हाइकु की दो महत्वपूर्ण पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं, ये पुस्तकें हैं
१ विश्वभर के बच्चों के द्वारा लिखी गई उनेक भाषाओ की हाइकु कविताओं के हिन्दी अनुवाद सहित पहली वार प्रकाशित पस्तक
विश्व भर से बच्चों के हाइकु
हाइकु प्रवेशिका
डा० अंजली देवधर
२ किसी प्रवासी भारतीय हाइकुकार की हाइकु कविताओं का सर्व प्रथम हाइकु संग्रह
तारों की चूनर
हाइकुकार डा० भावना कुँअर युगांडा

No comments: