बुलंदशहर में पहली बार हाइकु दिवसआज 04 दिसम्बर 2012 को बुलंदशहर में पहली बार हाइकु दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की अधक्ष्यता वरिष्ठ साहित्यकार राम पल शर्मा विश्वास द्वारा की गयी तथा सञ्चालन रमेश प्रसून द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले कमलेश भट्ट कमल द्वारा हाइकु दिवस एवम हाइकु कविता पर चर्चा की गयी तदुपरांत कमलेश भट्ट कमल और रमेश प्रसून द्वारा हाइकु कविताओं का पाठ किया गया। कमलेश भट्ट कमल द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में सर्व श्री शम्भू दत्त त्रिपाठी देवदानपुरी, रवींद्र नाथ गर्ग, राजीव सक्सेना, निर्देश निधि तथा अलका शर्मा द्वारा भी काव्य प्रस्तुतियां दी गयी। इस अवसर पर राजीव सिंह एवं ज्ञानेंद्र की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. इस कार्यक्रम के माध्यम से बुलंदशहर के प्रबुद्ध रचनाकारों द्वारा हाइकु कविता की गंभीरता, अर्थ गाम्भीर्य एवं अभिव्यक्ति सामर्थ्य को गहराई से समझा और सराहा गया।
Monday, December 10, 2012
बुलंदशहर में पहली बार हाइकु दिवस
Labels:
हाइकु दिवस 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment