हाइकु दिवस 2012 पर आकाशवाणी दिल्ली से प्रसारणहाइकु दिवस के अवसर पर 04 दिसम्बर को आकाशवाणी दिल्ली द्वारा हाइकु पर केन्द्रित परिचर्चा एवं हाइकु कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसका प्रसारण आकाशवाणी दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ चैनल से 04 दिसम्बर 2012 को सायं 8 बजे किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित अर्बुदा ओहरी, सुजाता शिवेन, डा० उनीता सच्चिदानन्दन तथा डा० जगदीश व्योम ने हिन्दी हाइकु के प्रेरणा पुरुष डा० सत्यभूषण वर्मा के योगदान पर चर्चा करते हुए हिन्दी हाइकु की स्थिति, हाइकु पर केन्द्रित गतिविधियाँ, पत्र पत्रिकाएँ, इण्टरनेट पर हाइकु की स्थिति आदि पर विमर्श किया। इस अवसर पर हाइकु से सम्बंधित अनेक प्रश्नों के उत्तर डा० जगदीश व्योम नें दिये तथा हाइकु पर हो रहे कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुये बताया कि हाइकु कोश का कार्य चल रहा है इसमें अब तक प्रकाशित समस्त हाइकु संग्रहों एवं पत्र पत्रिकाओं से श्रेष्ठ हाइकु कविताओं के चयन का कार्य चल रहा है जिसे हाइकु कोश के रूप में प्रकाशित कराया जायेगा। फेसबुक पर चल रहे हाइकु समूहों की चर्चा भी इस अवसर पर की गई।
Monday, December 10, 2012
हाइकु दिवस 2012 पर आकाशवाणी दिल्ली से प्रसारण
Labels:
हाइकु दिवस 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment