हाइकु दर्पण का अगला अंक " हाइकु 1989 " विशेषांक के रूप में प्रकाशित होने जा रहा है, जिसमें "हाइकु 1989" में प्रकाशित सभी 30 हाइकुकारों की हाइकु कविताओं को ज्यों का त्यों प्रकाशित किया जायेगा, भूमिका और कुछ टिप्पणियाँ भी रहेंगी। इस ऐतिहासिक हाइकु संकलन का संपादन कमलेश भट्ट कमल तथा रामनिवास पंथी ने किया था। यदि आप इस अंक को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो कृपया सूचित करें और हाइकु दर्पण के आजीवन सदस्य बनकर सहयोग प्रदान करें।
-सम्पादक
हाइकु दर्पण
3 comments:
''हाइकू दर्पण'' को शुभकामनायें. मैं भी काफी दिनों से अपनी हाइकू रचना भेजने को सोच रही थी...प्रकाशनार्थ किस पते पर भेजूँ ?
''हाइकू दर्पण'' को शुभकामनायें. मैं भी काफी दिनों से अपनी हाइकू रचना भेजने को सोच रही थी...प्रकाशनार्थ किस पते पर भेजूँ ?
अपने हाइकु आप ईमेल से भेज सकती हैं-
jagdishvyom@gmail.com
Post a Comment